Have, Has और Had का सही उपयोग: Perfect Use in Hindi

इस पोस्ट में मैं आपको Has और have का सही uses (उपयोग) बताउगा, जिसको हमउदहारण से भी समझेगे और इसके negative sentences भी समझेगे जैसे have not और has not.

Hindispot पर personality development के article भी होत है, और personality development में अच्छी English आना भी एक भाग है , चाहे college हो, school हो या office और company हो.

वैसे पिछली पोस्ट में मैंने बताया था कि किस तरह से spoken English सिख सकते हो, मैंने उसमे केवल tips बताई थी जिस तरीके से मैंने भी अपनी English impove की है और कर रहा हूँ. पर वो केवल सुझाव थे आज इस पोस्ट में मैं आपको grammar जिसमे आज का टॉपिक है have, has और had का सही तरीके से इस्तेमाल करना.

पिछली पोस्ट: 18 आसान तरीके: अंग्रेजी बोलना, सुनना, लिखना बात करना कैसे सीखे?

Have का सही उपयोग (Use of Have)

जब किसी व्यक्ति को बताना हो की आपके पास मैं क्या है और क्या नहीं, जैसे मेरे पास एक कार है, मेरे पास एक पेन है, मेरे पास एक लैपटॉप है. तो इसका उपयोग होता है जैसे:

  1. I have a pen.
    मेरे पास एक पेन है.
  2. I have a car.
    मेरे पास एक कार है.

अगर आपके परिवार में किसी सदस्य के बार में बताना हो जैसे मेरा एक भाई है, बहन है आदि तब भी इसका उपयोग होता है.

  1. I have a brother.
    मेरा एक भाई है.
  2. I have two sister.
  3. मेरी दो बहने है.

body के parts बताने में भी इसका उपयोग होता है जैसे:

  1. I have big hair.
    मेरे लम्बे बाल है.
  2. I have good memory.
    मेरी स्मरणशक्ति अच्छी है.

जब भी आपको बताना हो की मेरे पास में यह है तब I और जो आपके पास में है उसके बिच में Have लगा दे.

Do not have का उपयोग (Use of Do not have)

Do not have को short में don’t have भी लिखते है, और इसका उपयोग have के विपरीत है यानी जब आपको बताना हो कोई चीज आपके पास में नहीं है तो इसका उपयोग किया जाता है जैसे मेरे पास में पेन नहीं है, मेरा बड़ा भाई नहीं है, मेरे बाल काले नहीं है आदि.

  1. I do not have bike.
    मेरे पास बाइक नहीं है.
  2. I do not have good hand writing.
    मेरी लिखावट अच्छी नहीं है.

Have का जहा भी उपयोग होता है इसका भी ठीक वैसे ही होगा, केवल have के आगे do not लगा देना है यानि कोई भी चीज जब आपके पास में नहीं होती है और उससे बोलना है तो I और उस चीज के नाम के बिच में do not have लगा दे.

We (हम) के साथ में have

आपके पास में कोई भी चीज होती है उसे बताने के लिए I और उस चीज के नाम के बिच में Have लगा देते है और अगर न हो तो बिच में do not have लगा देते है.

पर जब आपको आपकी पुरे परिवार वाले के पास में क्या है यह बताना हो, या आपके ग्रुप, आपके क्लास के सभी students या फिर आपके office के सभी स्टाफ के बारे में बताना हो की हमारे पास में यह नहीं है, हमारे पास में वो है.

तो इस जगह पर जहा पर आपने I लगाया है उस जगह पर We लगाना है जैसे:

  1. We have a car.
    हमारे पास एक कार है.

यानी we और चीज के नाम से बिच में have लगाना है.

और अगर चीज 2 या 3 है तो इस तरह:

  1. We have 2 cars.
    हमारे पास 2 कारे है.

We के साथ में Do Not Have

यह I do not have की तरह चलेगा, जिसमे I की जगह पर We लगाना है जैसे:

  1. We do not have car.
    हमारे पास कार नहीं है.
  2. We do not have computer.
    हमारे पास कंप्यूटर नहीं है.

जो भी चीज सब के पास में नहीं है और आपको बताना हो तो we और उस चीज के नाम के बिच में do not have लगा दे.

You (तुम) के साथ में Have

जब आपको आगे वाले को यानी तुम शब्द का इस्तेमाल करके कोई चीज उसके पास है वो बताना हो जैसे आपके पास में कार है, आपके पास अच्छा दिमाग है आदि तो केवल ऊपर वाले जैसे ही I और We की जगह You लगा दे जैसे:

  1. You have a car.
    आपके पास एक कार है.
  2. You have courage.
    आपके पास हिम्मत है.

You के साथ में Do Not Have

जब आगे वाले पास में कार नहीं है और आपको बताना हो तो You और चीज के नाम के बिच में Do not have लगा दे जैसे:

  1. You do not have knowledge.
    आपके पास ज्ञान नहीं है.
  2. You do not have good hair style.
    आपके बाल की स्टाइल (शैली) अच्छी नहीं है.

They (वे) के साथ में Have और Do Not Have का उपयोग

We मैं तो हम हमारे बारे में बताते है यानी जब एक साथ अपने ग्रुप के बारे में बताते है लेकिन जब एक साथ में किसी दुसरे ग्रुप या परिवार के बारे में बताना हो तब They का उपयोग करे यानी उनके पास एक कार है, उनके पास कंप्यूटर नहीं है जैसे:

  1. They have useful tips.
    उनके पास उपयोगी सुझाव है.
  2. They have nothing to say.
    उनके पास कहने को कुछ नहीं है.
  3. They have 2 cars.
    उबके पास 2 कारे है.

और अगर उनके पास नहीं है तब:

  1. They do not have useful tips.
    उनके पास उपयोगी सुझाव नहीं है.

यानी अगर आपको किसी दुसरे लोगो के बारे में बोलना है की उनके पास कार कार है तब they और चीज के नाम के बिच have लगा दे और अगर नहीं है तो बिच में do not have लगा दे.

Has का उपयोग (Use of Has)

अब आता है has, अगर आपने have और do not have को सही तरीके से सिखा है तो अब यह सिखाना आपके लिए आसान होगा.

I, you और we के बाद में तीसरे इन्सान की जब बात होती है तब इसका इस्तेमाल होता है. जैसे इसके पास में वो नहीं है, शकील के पास में लैपटॉप है जैसे:

  1. He has good mind.
    उसके पास अच्छा दिमाग है.
  2. She has beautiful eyes.
    उसकी आँखे अच्छी है.
  3. Ramesh has a mobile.
    रमेश के पास एक मोबाइल है.
  4. My brother has a car.
    मेरे भाई के पास एक कार है.

याने की जब एकवचन हो जैसे he, she, name तब have की जगह has लगाना है.

Does not have का उपयोग (Use of does not have)

अब ध्यान दे जब अगर किसी व्यक्ति के बारे में बताना हो की वो चीज उसके पास नहीं है do not उपयोग नहीं करना ही, क्योंकि यहाँ पर has है यानि एकवचन है.

तो इस जगह पर does not लगाना है, short में doesn’t और दूसरी बात यह भी ध्यान रखे की जब भी does का इस्तेमाल होता है साथ में has का इस्तेमाल नहीं होता है जैसे:

  1. He does not have a car.
    उसके पास एक कार नहीं है.
  2. Shakeel does not have mobile.
    शकील के पास मोबाइल नहीं है.

It has का उपयोग (Use of it has)

ऊपर जितनी भी बाते हुई वो सब इन्सान के पास है या नहीं है पर थी, पर अब अगर आपको बताना है किसी चीज के बारे में. जैसे टीवी में म्यूजिक नहीं है, कंप्यूटर में वायरस है आदि.

अगर किसी चीज के बारे में बताना है कि वो चीज उसमे है तब:

  1. It has good color.
    इसका रंग अच्छा है.

अगर नहीं हो तब ध्यान रहे यह भी इसमें में does not लगेगा, और has की जगह have का इस्तेमाल होगा जैसे:

  1. It does not have good color.
    इसका रंग अच्छा नहीं है.

Had का उपयोग (Use of had)

अब तक हमने जो भी पढ़ा उसमे है और नहीं है पर बताया गया, अब बात करेगे थी और नहीं थी पर.

I, you, she, he, name, they, it सबके had ही लगता है.

  1. He had a car.
    उसके पास कार थी.
  2. Shakeel had a computer.
    शकील के पास कंप्यूटर था.
  3. You had a car.
    तम्हारे/आपके पास कार थी.
  4. It had good color.
    इसका color अच्छा था.

Did Not Have का उपयोग (Use of did not have)

जब किसी के पास कोई चीज नही थी करे बारे में बात करे तब इसका इस्माल करे जैसे:

  1. He did not have car.
    उसके पास कार नहीं थी.
  2. They did not have car.
    उनके पास कार नहीं थी.

यानी अगर नहीं थी की बात करे तब did not का इस्तेमाल करे और did not के साथ में had का इस्तेमाल नहीं होता है have का होता है, यह ठीक उसी तरह है की जिसमे does not के साथ में has नहीं बल्कि have लगता है.

धन्यवाद् दोस्तों, इस तो इस तरह has, have और had का इस्तेमाल होता है. अलगे article में कुछ इस तरह से ही English grammar और English speaking के article मिलते रहेगे.

Comment करके बताये अगले पोस्ट में आप क्या सीखना चाहते है.

38 Comments

  1. Pavan July 25, 2018
  2. Jeel July 23, 2018
  3. Kundan soni July 5, 2018
  4. Kishan June 23, 2018
  5. jyoti June 19, 2018
  6. Imran Pathan June 5, 2018
  7. simran May 25, 2018
  8. flowerportal May 23, 2018
  9. piyush arora May 23, 2018
  10. piyush Arora May 23, 2018
  11. Sweta May 22, 2018
  12. Taruna April 30, 2018
  13. AJAY PANTHI April 7, 2018
  14. AJAY PANTHI April 7, 2018
  15. Dhanesh Prasad December 27, 2017
  16. kamal December 13, 2017
  17. samiya khan October 4, 2017
  18. Twinkle soni August 13, 2017
  19. gaurav kumar August 3, 2017
  20. gaurav kumar August 3, 2017
  21. Anurag Gupta August 2, 2017
  22. brijesh kumar July 3, 2017
  23. Jay June 30, 2017
  24. Akshay gautam June 25, 2017
  25. Praveen Patel June 22, 2017
  26. Arslan June 15, 2017
  27. Arslan June 15, 2017
  28. Rakesh Arora June 2, 2017
  29. Ranjan May 27, 2017
  30. Shubham March 5, 2017
    • Bhuwan June 2, 2017
    • Pintu meena December 30, 2017
  31. karan February 21, 2017
    • Mohammad Shakeel February 22, 2017
  32. Uttam January 2, 2017
  33. sahil November 28, 2016
  34. Yogesh September 9, 2016
    • Mohammad Shakeel September 9, 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published.