अपना एक personal blog होना बहुत अच्छा है, आपको जो अच्छा लगता है, जो चाहो वो दुनिया के साथ में शेयर कर सकते है. और अगर आप चाहो तो आप इस काम से पैसे भी कमा सकते है.
blog क्या हैं?
इस पोस्ट को पढने से पहले आपको पता होना चाहिए की blog किसे कहते है, अगर नहीं पता है तो यहाँ click करके यह पोस्ट पढ़े
लेकिन Blog बनाने से पहले किसका knowledge होना जरुरी है?
तो अगर आपको पता चल गया है की blog क्या होता है, तो अब बात आती है की इसे बनाते कैसे है?
Blog को आप बहुत आसन तरीके से बना सकते है, blog बनाते वक्त कोई किसी प्रकार का वेब डिजाइनिंग का knowledge होना जरुरी नहीं है क्योंकि blog केवल कुछ ही clicks के साथ 10 मिनट में बन जाता है. लेकिन अगर आपको blog के थीम के डिजाईन में एडिटिंग करनी है तो तब आपको HTML और CSS जैसे वेब डिजाइनिंग लैंग्वेज का knowledge होना जरुरी है.
हम इस पोस्ट में सीखेगे की Google के free Blogspot platform पर blog कैसे बनाते है. जो की हमेशा के लिए भी फ्री है, और साथ में इसको उपयोग में लेते वक्त आपको HTML और CSS का भी ज्ञान होना कोई जरुरी नहीं हैं. लेकिन काफी जगह टेम्पलेट या थीम एडिटिंग करते वक्त HTML और CSS की जरुरत पढ़ सकती है लेकिन इसकी जरुरत कब कैसे पढ़ती है यह आप Blogspot का प्रयोग करेगे तो ही पता चलेगा.
लेकिन शुरुआती तोर में आपको HTML और CSS का ज्ञान होना कोई जरुरी नहीं हैं.
और साथ में HTML और CSS सीखना भी कोई बड़ी बात नहीं हैं तो अगर आप यह भी Blogspot के प्रयोग के साथ सीखते है तो और भी अच्छा है.
तो कैसे बनाते है Blog?
वैसे तो मैं भरोसा करता हूँ वर्डप्रेस (WordPress) पर, जो Blogspot की तरह ही एक platform है जहा पर वेबसाइट और blog बनाये जाते है,
इस पोस्ट में मैंने Blogspot पर blog बनाने का ही पोस्ट इसलिए लिखा है क्योंकि Blogspot शुरुआत में काफी अच्छा है. सिखने के लिए भी और साथ में फ्री भी है.
Blogspot पर Blog बनाने से पहले ये बाते आपको जरुर पता होनी चाहिए
पहला: Blogspot प्लेटफार्म गूगल द्वारा जारी किया गया है. गूगल आपको फ्री में blogspot पर ब्लॉग्गिंग (Blogging) शुरू करने का अवसर देता है. जब आप अपने blogspot Blog में कोई भी पिक्चर, फोटो अपलोड करते है तो वो सब गूगल पिकासा में सेव रहती है. अब जैसे की पिकासा भी गूगल ने ही जरी किया है तो इसमें आपके सारे फोटो भी सेव और सिक्योर रहते हैं.
blog बनाने के steps
Step #1 blogspot में login करे
सबसे पहले Blogspot.Com पर जाये जिसमे गूगल account से login करे. अगर आपके पास गूगल account नहीं हैं तो बना ले.
पहली बार में blogspot में जाते वक्त अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए बनाने के लिए 2 आप्शन शो होगे, Google Plus और blogspot profile. उस में से मैं आपको सलाह देता हु Google plus को choose करे.
जब आप लोग इन कर देते हैं, तब “New Blog” button पर click कीजिये,
या फिर यहाँ click करके भी उस page तक पहुच सकते है.
Step #2 अपने blog का नाम दे
आप अपने blog का को भी नाम दे सकते है, आपको blog किस subject कर बनाना है उस पर आधारित अपने blog का नाम रख सकते है,
और उसके बाद blog address रखे, उसमे आप कोई भी अपने blog का नाम ही address में डाले कई बार, पहले से किसी दुसरे user द्वारा वही address लिया हुआ होता है उस स्थिति में आप अपने address को थोडा बदल कर लिख सकते है.
अंत में आत है blog की theme, जिसे template कहा जाता हैं, उसे आप अपने subject से related कोई भी choose करे सकते है. और फिर “Create Blog!” पर click कर दीजिये.
अब आपका blog बन गया है यानी आपका blog live हो चूका हैं, जिसे आप address बार पर अपने blog का address डाल कर देख सकते है.
अब blog बनाने के बाद में क्या setting की जाती है वो भी आपको पता चाहिए, जिसमे लिए आप यहाँ click करके पढ़िए की ब्लॉग को बनाने के बाद में क्या setting की जाती है और क्या चीज पहले से पता होना जरुरी हैं.
maine aapki guide se site banayi hai check kare
bhai mere blog ko traffic hi nahi mil raha hai toh kya mujhe apana blog wordpress par shift karana chahiye ya abhi blogspot.com par hi use karu . kya karu jarur bataiye
awesome article
Nice blog. Your blog is very very helpful.
GREAT website aap ke website ke content fabulas hai aap ke website ko dekh kar hum ne bhi ek website banayi hai plz aap usko ek bar check kar ke btaye usme koe galati hai ya nahi thank you .
भाई पहले youtube ..
अब यहां वेरी ग्रेट मोटिवेशनल स्पीच बहुत अच्छा है Aapke .
तुम तो एक संदीप माहेश्वरी हो यार .
मैं भी ब्लॉग बनाना चाहता हूं .
हम इसे कितना अर्न कर सकते हैं यानी कि ब्लॉक se
Only 1 Month आप अब ब्लॉक पर काम नहीं करते क्या
प्लीज रिप्लाई देना
Hi good blog bro
My blog http://www.hindihelpnet.in/
Chek karke bataye mera blog thik hai ya nahi
bhut bdhiya jankari di hai apne thanks
goodtips sir bahut hi achi jankari hai
Sir, mera blog address bar bar invalid de Raha hai
Newbie bloggers ko new website banane me bahut help milegi. Nice post bro
Sir agar m apne blog me direatly jana chaye to jaa sakte h kya……. . … .
Kya koi app hota h kya ye
sir mail blog type karta ho to invalid blog name battata hai
Bohat badiya Post Hain
Sir mera blog address inviald bsta raha he help me
Sir you did not enter address as you typed before please review your address again and then try again !
I hope you wouldn’t be fail this time .
Sir me blog address inviald bats raha h
Help me
Sir mera blog ka adras aur post. blog adras serch karne par eak sath dektha h kese post ko hataye
baise ham aapki problem samajh nahi pa rahe lekin aap apne blog me read more ka button add kare fir post direct open nahi hongi
admin by hindimain
Sir mera blog ka adras aur post adras serch karne eak sath dektha h kese post ko hataye
Mani Apna ka websites banana chhate hai
RohitNB.com
Blogger.com pe aap free m website ya blog bana sakre hai
https://goo.gl/e6eRH5
what about Hindi blog?
nice article bro
Thanks 🙂
hame is djvipinverma ke name ki website banani hai
Then use this post to make it.
blog banane me blog adress me kya de pls help
blog एड्रेस यानी आपके blog को ओपन करने का URL लिंक, जो ब्राउज़र में डाला जाता है blog को ओपन करने के लिए.
यहाँ वो एड्रेस डाले जिससे आप अपने blog को ओपन करवाना चाहते है.