
Eminem (Marshall Bruce Mathers III)
Marshall Bruce Mathers III, जिनको stage पर Eminem से सब जानते है, केवल एक रैपर नहीं बल्कि दुःख से सिख कर आगे बढ़ने कि प्रेरणा देने वाला यक्ति है.
जिनकी जिंदगी के दुखो को पढोगे तो आप भी हैरान हो जाओगे.
जिन्दगी हर वक्त अच्छे वक्त के साथ में नहीं चलती है, कई बार कुछ दुःख के पल देखने होते है, आज नहीं तो कल. लेकिन अति-दुःख हर इन्सान कि जिंदगी में एक न एक दिन आता ही है.
क्योंकि हर इन्सान की जिन्दगी में स्थितिया बदलती रहती है, कभी दुःख तो कभी सुख होता रहता है.
ऐसे वक्त में हमें अपने दिमाग में ऐसी बाते चलने लगती है कि कामयाबी मिल क्यों नहीं रही, यह हमेशा मेरे साथ ही क्यों होता है आदि.
आप जिंदगी से हार मान लेते है, ऐसे दिन वाकई में बहुत दुःख भरे होते है.
पर आपको यह बात समझनी ही होगी कि दुःख का कोई न कोई उद्देश्य होता है, यानी यह आपको कामयाबी कि तरफ ले जाता है.
दुःख एक न एक दिन आपको बड़ा इन्सान बनाती है, पर अगर आप अपने दुःख से सिख लेते हो तब.
“अगर आपकी जिंदगी में अति-दुःख नहीं हो, तो आपकी कामयाबी शोर नहीं मचा सकती”

Eminem का stage और उनके दर्शक
दोस्तों मैं रॉकस्टार फिल्म देख रहा था, उसमे रणबीर कपूर का सपना एक अच्छा रॉकस्टार बनने का होता है. फिल्म की शुरुआत में रणबीर कि जिंदगी में कोई दुःख नहीं होता है, और उसे किसी ने कहा था कि अगर किसी कि “आदमी बड़ा तब तक नहीं बनता जब तक उसके जिन्दगी में अति-दुःख ना आये”.
फिल्म के चलते रणबीर की जिन्दगी में एक प्रेम कहानी चलती है, अब में आपको पूरी कहानी यहाँ बताउगा नहीं पर रणबीर फिल्म कि आखिर में एक अच्छा रॉकस्टार बन जाता है जब उसके जिंदगी में बहुत बड़ा दुःख आने लगता है.
तो यह थी फिल्म कि कहानी, पर इस पोस्ट में मैं आपको Eminem की सच्ची कहानी सुनाने वाला हूँ, जिसकी जिंदगी में भी अति-दुःख था और आज वो एक दुनिया का सबसे बड़ा रैपर है.
Eminem ने अपन जिन्दगी में वाकई में बहुत दुःख देखा है. इनका पालन पोषण और शुरूआती जीवन बहुत दुःख भरा रहा है.
निचे Eminem के कुछ दुर्भाग्य के बारे में लिखा है.
-
पापा छोड़ कर चले गए जब Eminem केवल 18 महीने के थे
-
परवरिश इसकी माँ ने की थी जिनको ड्रग्स कि लत थी
-
अपना बचपन एक शहर से दुसरे शहर बदलने में निकाला
-
9वी कक्षा में तीन बार फ़ैल होने कि वजह से school छोड़ दी
-
पैसो के लिए संघर्ष किया, ड्रग्स एवं अल्कोहल की लत से लड़ना पड़ा यहाँ तक कि एक बार आत्मा हत्या भी करने कि कोशिश कि
-
उनकी खुदकी माँ और पत्नी ने Eminem पर एक मुकदमा चलाया
-
सबसे अच्छा दोस्त को किसी ने गोली मार दी और मर गया
-
उनके uncle ही थे जो Eminem कि जिंदगी को बदल सकते थे पर उन्होंने आत्मा-हत्या कर ली थी
-
तनाव के सिकार हो गए थे, जिसकी वजह से गोलियों की लत लग गई थी और मरते हुए बचे
-
नयी जगहों पर जाने से Eminem को चिडाया जाता था पर Eminem ने बरदास किया
इन सब दुखो से निकलने के बाद भी बना Eminem दुनिया का सबसे बड़ा रैपर.
दोस्तों इससे यह पता लगता है कि आपकी वर्तमान कि स्थिति अच्छी नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं कि आपकी जिन्दगी आगे चल कर अच्छी नहीं हो सकती.
अगर आपकी यह सोच है कि अगर आपको बहुत बड़ा स्टार, हस्ती बनना है तो उसके लिए आपके घर वाले पैसे वाले होने चाहिए, आपकी परवरिश अच्छी होनी चाहिए, आपकी सिक्षा अच्छी होनी चाहिए, आपके परिवार में सब पढ़े लिखे होने चाहिए आदि तो आप बिलकुल गलत है.
ये बात न मैं केवल बोल रहा हूँ बल्कि अभी ही हमने एक असल जिंदगी का उदहारण भी देखा है.
अपनी जिंदगी का कुछ वक्त रुक कर सोचिये, आप अपनी जिन्दगी कर सकते है? क्या बन सकते है? क्या पा सकते है?
आप कुछ भी कर सकते है, कुछ का मतलब कुछ भी.
“आप वो सब कुछ कर सकते है जो आप सोच सकते है और आप वो सब कुछ सोच सकते है जो अब तक नहीं हुआ.”
दुःख के दिनों को साथ में लेकर Bollywood के स्टार ShahRukh khan ने भी अपनी जिंदगी को कैसे बदला यहाँ क्लिक करके यह भी जाने.
Kya story hai Yaar mind blowing
shkeel bhai apne itni achi story se hme rubaru kraya iske liye thanks mujhe bhut achi lgi apke jriye me is success story ko jan paya ..pta nhi mujhme bhi esa krne ki zid hai ki nhi but abse me pori kosis krunga ki problem ko face kro…
This is very inapiration story i very much like it.i don’t know Eminem before read this article than i read this article first search on google of Eminem. Thanx for this inspiration article.
Eminem not afraid rap in hinde lyrics uplod please
Today Eminem world no1 rapper his my fav
Awesome Story Shakeel Bhai I’m Not Much Know About Eminem Before Read This Article But After Reading Your Article I’m Shocked. 😳 What A Painfully Life and Success Of Eminem. 😮
Virat,
Glad you liked the Eminem biograhy from HindiSpot.
And yes it inspired me so much too..