कैसे रहे खुश (एक फनी तरीका)

How-To-Be-Happy-in-Hindi

हेल्लो, हेल्लो, हेल्लो…!!

बहुत बार हमारी जिंदगी में एसी स्थिति आती है कि हम दुसरे लोगो की वजह से छिड रहे होते है. लेकिन हम कुछ कर नहीं सकते. हमें पता होता है की इस स्थिति में हमारा कुल रहना जरुरी है लेकिन अन्दर से गुस्सा बढ़ता ही जा रहा होता है.

ऐसी समस्या का जब कोई हल न बचे तो यह रहा आपका प्यारा सा रास्ता जो आपका गुस्सा भी कम कर देंगा. आपकी चिडचिडाहट भी कम कर देगा. और आपके चेहरे पे मुस्कराहट भी लाएगा.

आपने कभी 1 साल के बच्चे को रोते हुए देखा है?

जब एक साल का बच्चा होता है तो आप कहते हो यार बच्चा है, इसको पता नहीं है क्या सही है क्या गलत है.

उसके रोने पे आपका दिमाग परेशान नहीं होता, उसकी रोने के वजह से आप अपनी शान्ति भंग नहीं करते.

बस इसी के जैसे है मेरा आईडिया,

जब भी कोई आपको परेशान करे आपको गुस्सा आ रहा हो. आपको पता कि वो दूसरा इन्सान गलत है वो दूसरा वक्ती गलत है. लेकिन आपका कुल रहना जरुरी है.

तब अपने दिमाग को परेशान करने के बजाए, आने मूड को खराब करने के बजाए उस इन्शान का चेहरा अपनी कल्पना में थोडा परिवर्तन करो.

कल्पना करो की उसकी आँखे छोटी हो रही है, सर से बाल गायब हो रहे है. वो एक छोटा बच्चा है. उसके चेहरे की जगह एक छोटे बच्चे का चेहरा लगा दो और सोचो की यार एक साल का बच्चा है. ये रो रहा है लेकिन इसको पता नहीं है ये क्यों रो रहा है.

ये चिल्ला रहा है लेकिन इसको पता ही नहीं है कि सही क्या? और गलत क्या?

छोड़ो न बच्चा है.

तो जब आपका बॉस बे-वजह आप पर चिल्ला रहा होता है. तब अपने मूड को ख़राब करने के बजाए अपने मन में सोचो की छोड़ो न बच्चा रो रहा है, इसको क्या पता सही क्या है गलत क्या है.

और जब आपका चिड़चिड़ा करने वाला क्लासमेट आपके कहे:

“क्या आप मेरे पापा को जानते हो? वो एक करोड़ पति है, मेरे पापा बहुत अमीर है, बहुत बड़े बड़े बंगले है, बड़ी-बड़ी गाड़िया है.”

तो बस इस जगह पर छिड़ने की बजाए ये सोचो कि छोड़ो न बच्चा है बड़ा होकर समझ जाएगा.

या फिर आपका वो दस का रिश्तेदार ये कहे.

“वर्मा जी ये बता रहा हु, आपके बेटे का कोई भविष्य नहीं है.”

तो इस वक्त भी यही समजो की छोड़ो न बच्चा है, इसको किसी दिन प्यार से  समझायेगे.

तो आगे से जब कोई हल न मिले, तो चेहरे पर बच्चे की फोटो लगाओ और सोचो चोदना बच्चा है.

क्योंकि अपनी इतनी प्यारी सी जिंदगी को हम थोडा टाइम भी छिड़कर क्यों बिताए थोडा समय में भी मूड ख़राब क्यों करे. हमेशा खुश रहे क्योंकि खुश रहने का कोई नुकसान नहीं लेकिन फाइदे बहुत हो सकते है.

मेरी हर पोस्ट का मकसत है आपकी ख़ुशी, आपका सक्सेस.

The post used on this site have primarily been taken from YouTube Channel of Him-eesh Madaan. Thanks to that channel.

One Response

  1. ramlochan yadav June 28, 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published.