आज मेरे जन्मदिन पर आप सभी को यह कहना चाहता हु कि…

mohammad-shakeel-hindispot-birthday-blog-post

दोस्तों आज (9 feb) मेरे जन्मदिन पर मुझे लगा कि आप सभी को मेरा कुछ पर्सनल एक्स्पेरिंस शेयर करू, अगर आप hindispot.com के रीडर हो तो पता होगा मैंने काफी लाइफ स्टाइल और मोटिवेशनल आर्टिकल लिखे है, पर यह (जो अभी पढ़ रहे है) आर्टिकल थोडा अलग है, में आपको कोई सलाह नहीं देना वाला, में बस अपनी जिंदगी का अनुभव आप सभी के साथ में शेयर करना चाहता हूँ…

वैसे दोस्तों यह बताते हुए बुहत ख़ुशी हो रही है की कुछ ही दिनों पहले मैंने रिपोर्ट देखि कि hindispot.com के अब तक 10 लाख (1 मिलियन) व्यूज हो गए है, यानि 10 लाख बार साईट को खोला गया…

जनता हूँ कुछ लोगो के लिए यह कम हो सकते है, पर कुछ लोगो के लिए ज्यादा भी. वैसे मेरे से पूछो तो यह काफी कम है और इसके कम होने की वजह मेरे रोज़ ध्यान नहीं देना ही है.

बहुत मुस्किल से में 2 या 3 महीने में किसी दिन ब्लॉग को एनालाइज कर लेता हूँ, पर हाँ वेबसाइट की पेमेंट रिपोर्ट हफ्ते में एक बार जरुर देख लेता हूँ :p

Hindispot के अलवा मैंने और भी कई वेबसाइट शुरू कर दी है जिन पर में अपना करियर बनाना चाहता हूँ, जी हाँ, hindispot ब्लॉग को मैं एक करियर के रूप में नहीं ले रहा हूँ.

मुझे ब्लॉग्गिंग में 2 साल हो गए है, और hindispot से पहले भी मैंने कुछ ब्लॉग किये थे जहा पर मैं कुछ टेक्निकल टुटोरिअल डाला करता था, लेकिन किसी कारण से वो बंद करना पड़ा, लेकिन उसके बाद भी कई उतार चड़ाव आये जो में अभी यहाँ चर्चा करके आर्टिकल को लम्बा करना नहीं चाहता.

मेरी कमाई

मुझे कई लोग कमेंट से पूछते है कि आप कितना कमा लेते हो, मुझे भी ब्लॉग्गिंग को सीखना है वगेरा, दोस्तों यह जानकार सायद आपको हैरानी होगी कि जब मैंने यह फील्ड ज्वाइन किया तब मुझे पता भी नहीं था कि इसमें पैसे भी आते है, और यह एक ऐसी चीज भी है जिसमे लोग करियर सेट करके बैठे है और सेलेब्रिटी बन कर बैठे है और अगर बात करे वर्ल्ड लेवल ब्लोग्गेर्स पेट कैश्मोरे (Pete Cashmore) और माइकल अरिंगटन (Michael Arrington) कि तो ये अपने ब्लॉग्गिंग से 3 से 5 करोड़ भारतीय रूपए महीने के कमा लेते है (डाउट क्लियर करने के लिए गूगल पर और सर्च कर सकते है.)

इन सब के बारे में मुझे को भी अंदाजा नहीं था, बस मुझे ये सब करने में माजा आता था (और आता भी है).

ब्लॉग्गिंग पर a तो z सब कुछ पर मैंने एक बुक भी लिखी थी, जिसे मैंने HindiSpot पर प्रमोट किया पर लोगो को इस बुक पर रूचि नहीं आई, पर मुझे इस बात का कोई दुःख नहीं क्योंकि उस बुक को लिखने के मकसद से जो रिसर्च और इन्टरनेट पर पढ़ाई की उससे मेरा ज्ञान और पढ़ा..

कहा गया है: “ना करके पछताने से कई बहतर है करके पछताना,
क्योंकि अगर कोई काम करके कुछ न भी मिला, तो तर्जुबा मिलेगा..!!

आज तक कई लोगो ने मुझे इनकम पूछी है, सॉरी में इनकम बता नही सकता, पर इतना कह सकता हूँ कि hindispot ब्लॉग से मेरी कॉलेज की फीस पूरी हो जाती है और मेरे कुछ खर्चे, इससे पहले मैंने क्लासेज शुरू की थी जिसमे मेरा काफी खर्चा 12वि क्लास का निकल गया था, जिसके साथ में मैंने कुछ अपनी पसन्द की चीजे भी खरीदी, मुझे वो दिन आज भी याद है जब मैंने पहली बार मेरी अपने पैसे से कोई ख़रीदा था, वो था TVS कीबोर्ड (2,000 रूपए) यह कीबोर्ड जायदातर हर फ़ास्ट टाइप करने वालो की पहली पसंद है..

दोस्तों में सभी को जो भी टेक्निकल फील्ड से है सलाह देना चाहता हूँ, की IT फील्ड में होते हुए आपको 12वि के बाद में सब कुछ अपनी कमाई से करना चाहिए, इसका कारण यह नहीं है कि आपके घर पर बोज न पड़े, क्योंकि अगर आपके घर वाले आपकी फीस भर भी देते है तो उनको कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला वो कैसे भी एडजस्ट करके पूरी कर ही देंगे, लेकिन 12वि के बाद खुद काम कर जब आप अपने खर्चे निकालोगे तो आपको कमाई, खर्चे, कीमत, व्यापार, घर आदि से सम्बंधित बातो को बारीकी से समझने लगोगे.. “आपके घर वाले ही आपके लिए सब कुछ करेंगे” अगर आपको इसकी आदत है तो वो अलग बात है, वैसे में आपको बता दू जेची चेन जी ने अपनी सारी कमाई दान कर दी और कहा था कि अगर मेरे बेटे में इतना दम होगा तो खुद अपने दम पर बड़ा बनेगा, दोस्तों खुदके दम पर बड़ा बनना, और एक-एक चीज का सपोर्ट लेकर बड़े बन्ने में काफी फर्क है..

जिसके बारे में मैंने अलग से पोस्ट लिखी थी: 05 ऐसे कामयाब लोग जो अपने दम पर बड़े बने

वैसे अगर दिमाग में यह सवाल उठा की कमाई कहा से करे, फीस का भुक्तान करने के लिए, तो आज के वक्त इस डिजिटल वर्ल्ड में काफी रास्तो से पैसे कम सकते है, अगर आप एक स्टूडेंट हो, तो आपके सामने 1 से बढ़ कर 1 आप्शन है जिसमे आप अच्छा पार्ट टाइम कमा सकते है, और कुछ लोग पार्ट टाइम के चक्कर में इतने चल जाते है कि एक सेलेब्रिटी ही बन जाते है जिसके उदाहण में कई लोग है…

“अगर आपको लगता है आपके जिंदगी में इस तरह से चलने में काफी सक्सेसफुल बन सकते हो, तब भले पूरी दुनिया को न लगे बस उस में लग जाओ भले 2 साल, 3 साल या 5 साल तक रिजल्ट न मिले.. रिजल्ट जरुर मिलेगा यह कन्फर्म है, कब मिलेगा यह कन्फर्म नहीं… क्या आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी के बारे में पता है जिनको 12 साल लग गए थे वो बन्ने के लिए जो वो आज है, उससे पहले उन्होंने चोर जैसे रोल कुछ सेकंड के किये थे…
बस एक बात याद रखे “I will succeed not immediately but definitely”

मेरा YouTube सफ़र

ब्लॉग्गिंग के साथ-साथ में मैं BCA भी कर रहा हूँ, और आपको नहीं पता हो तो बता दू कि मैंने 2 YouTube channel शुरू किये है, GazabHindi और CoolMitra (दोनों चैनल YouTube पर सर्च करके देख सकते है.)

GazabHindi को शुरू किये 2 महीने हो गए और आज 6500+ subscribers हो गए और टोटल अब तक 2.5 लाख लोगो ने वीडियोस देख ली है, यह चैनल मैंने gazabhindi.com के ओनर Ankit Banger के साथ में किया है, जिनको आप जरुर जानते होगे, gazabhindi वेबसाइट को रोजाना 2 से 5 लाख लोग खोलते है…

CoolMitra को शुरू किये 10 दिन हुए, इसके बारे में कहने को ज्यादा नहीं है, पर हाँ CoolMitra की एक विडियो आपके साथ में अभी शेयर करना चाहता हूँ, निचे विडियो लगा दी है उसे देख कर जरुर बताए आपको कैसा लगा…

भविष्य

अगर मेरे भविष्य की बात करे, तो काफी कुछ है बताने को, सायद पोस्ट काफी लम्बी हो गई है, पर हाँ मैं आज भी अपनी जिंदगी से बहुत संतुष्ट हूँ, ऊपर वाले ने मुझे बहुत कुछ दे दिया, अच्छे पेरेंट्स, अच्छे दोस्त जिन्होंने बहुत मदद की, कमाई के लिए हो सकता है मेरा कोई प्रोजेक्ट बहुत अच्छा चल जाये (कुछ भी नहीं कह सकते), पर आखिर में पढाई के बाद में मैं किसी वेबसाइट डेवलपमेंट कंपनी में जॉब कर सकता हूँ, कहना ठीक भी रहेगा और नहीं भी कि पढाई ख़तम होने तक कुछ तो ढंग का कर ही लूँगा जिसकी वजह से सायद मुझे सिटी छोड़ कर जॉब करना जाना न पढ़े, और घर बैठे ही लैपटॉप पर कमाई कर सकू, जिस तरह से आज कर रहा हु, लेकिन पार्ट टाइम के रूप में..

अगर आपको मुझे कुछ भी कहना है, तो कमेंट से कह सकते है. मैं रिप्लाई सभी के देता हूँ और जिन भी लोगो ने मुझे बर्थडे विश किया उनको थैंक यू…

14 Comments

  1. HindiApni January 13, 2019
  2. Sushant May 21, 2018
  3. yasir khan saqlaini November 10, 2017
  4. maths blog November 7, 2017
  5. Bablu Kumar September 4, 2017
  6. Prince Rana August 30, 2017
  7. sunil July 2, 2017
  8. rambharat singh May 16, 2017
    • Mohammad Shakeel May 17, 2017
  9. kumar February 18, 2017
    • Mohammad Shakeel February 22, 2017
  10. kuldeep singh February 11, 2017
  11. umesh rawat February 10, 2017
    • Mohammad Shakeel February 14, 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published.