दोस्तों आज (9 feb) मेरे जन्मदिन पर मुझे लगा कि आप सभी को मेरा कुछ पर्सनल एक्स्पेरिंस शेयर करू, अगर आप hindispot.com के रीडर हो तो पता होगा मैंने काफी लाइफ स्टाइल और मोटिवेशनल आर्टिकल लिखे है, पर यह (जो अभी पढ़ रहे है) आर्टिकल थोडा अलग है, में आपको कोई सलाह नहीं देना वाला, में बस अपनी जिंदगी का अनुभव आप सभी के साथ में शेयर करना चाहता हूँ…
वैसे दोस्तों यह बताते हुए बुहत ख़ुशी हो रही है की कुछ ही दिनों पहले मैंने रिपोर्ट देखि कि hindispot.com के अब तक 10 लाख (1 मिलियन) व्यूज हो गए है, यानि 10 लाख बार साईट को खोला गया…
जनता हूँ कुछ लोगो के लिए यह कम हो सकते है, पर कुछ लोगो के लिए ज्यादा भी. वैसे मेरे से पूछो तो यह काफी कम है और इसके कम होने की वजह मेरे रोज़ ध्यान नहीं देना ही है.
बहुत मुस्किल से में 2 या 3 महीने में किसी दिन ब्लॉग को एनालाइज कर लेता हूँ, पर हाँ वेबसाइट की पेमेंट रिपोर्ट हफ्ते में एक बार जरुर देख लेता हूँ :p
Hindispot के अलवा मैंने और भी कई वेबसाइट शुरू कर दी है जिन पर में अपना करियर बनाना चाहता हूँ, जी हाँ, hindispot ब्लॉग को मैं एक करियर के रूप में नहीं ले रहा हूँ.
मुझे ब्लॉग्गिंग में 2 साल हो गए है, और hindispot से पहले भी मैंने कुछ ब्लॉग किये थे जहा पर मैं कुछ टेक्निकल टुटोरिअल डाला करता था, लेकिन किसी कारण से वो बंद करना पड़ा, लेकिन उसके बाद भी कई उतार चड़ाव आये जो में अभी यहाँ चर्चा करके आर्टिकल को लम्बा करना नहीं चाहता.
मेरी कमाई
मुझे कई लोग कमेंट से पूछते है कि आप कितना कमा लेते हो, मुझे भी ब्लॉग्गिंग को सीखना है वगेरा, दोस्तों यह जानकार सायद आपको हैरानी होगी कि जब मैंने यह फील्ड ज्वाइन किया तब मुझे पता भी नहीं था कि इसमें पैसे भी आते है, और यह एक ऐसी चीज भी है जिसमे लोग करियर सेट करके बैठे है और सेलेब्रिटी बन कर बैठे है और अगर बात करे वर्ल्ड लेवल ब्लोग्गेर्स पेट कैश्मोरे (Pete Cashmore) और माइकल अरिंगटन (Michael Arrington) कि तो ये अपने ब्लॉग्गिंग से 3 से 5 करोड़ भारतीय रूपए महीने के कमा लेते है (डाउट क्लियर करने के लिए गूगल पर और सर्च कर सकते है.)
इन सब के बारे में मुझे को भी अंदाजा नहीं था, बस मुझे ये सब करने में माजा आता था (और आता भी है).
ब्लॉग्गिंग पर a तो z सब कुछ पर मैंने एक बुक भी लिखी थी, जिसे मैंने HindiSpot पर प्रमोट किया पर लोगो को इस बुक पर रूचि नहीं आई, पर मुझे इस बात का कोई दुःख नहीं क्योंकि उस बुक को लिखने के मकसद से जो रिसर्च और इन्टरनेट पर पढ़ाई की उससे मेरा ज्ञान और पढ़ा..
कहा गया है: “ना करके पछताने से कई बहतर है करके पछताना,
क्योंकि अगर कोई काम करके कुछ न भी मिला, तो तर्जुबा मिलेगा..!!
आज तक कई लोगो ने मुझे इनकम पूछी है, सॉरी में इनकम बता नही सकता, पर इतना कह सकता हूँ कि hindispot ब्लॉग से मेरी कॉलेज की फीस पूरी हो जाती है और मेरे कुछ खर्चे, इससे पहले मैंने क्लासेज शुरू की थी जिसमे मेरा काफी खर्चा 12वि क्लास का निकल गया था, जिसके साथ में मैंने कुछ अपनी पसन्द की चीजे भी खरीदी, मुझे वो दिन आज भी याद है जब मैंने पहली बार मेरी अपने पैसे से कोई ख़रीदा था, वो था TVS कीबोर्ड (2,000 रूपए) यह कीबोर्ड जायदातर हर फ़ास्ट टाइप करने वालो की पहली पसंद है..
दोस्तों में सभी को जो भी टेक्निकल फील्ड से है सलाह देना चाहता हूँ, की IT फील्ड में होते हुए आपको 12वि के बाद में सब कुछ अपनी कमाई से करना चाहिए, इसका कारण यह नहीं है कि आपके घर पर बोज न पड़े, क्योंकि अगर आपके घर वाले आपकी फीस भर भी देते है तो उनको कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला वो कैसे भी एडजस्ट करके पूरी कर ही देंगे, लेकिन 12वि के बाद खुद काम कर जब आप अपने खर्चे निकालोगे तो आपको कमाई, खर्चे, कीमत, व्यापार, घर आदि से सम्बंधित बातो को बारीकी से समझने लगोगे.. “आपके घर वाले ही आपके लिए सब कुछ करेंगे” अगर आपको इसकी आदत है तो वो अलग बात है, वैसे में आपको बता दू जेची चेन जी ने अपनी सारी कमाई दान कर दी और कहा था कि अगर मेरे बेटे में इतना दम होगा तो खुद अपने दम पर बड़ा बनेगा, दोस्तों खुदके दम पर बड़ा बनना, और एक-एक चीज का सपोर्ट लेकर बड़े बन्ने में काफी फर्क है..
जिसके बारे में मैंने अलग से पोस्ट लिखी थी: 05 ऐसे कामयाब लोग जो अपने दम पर बड़े बने
वैसे अगर दिमाग में यह सवाल उठा की कमाई कहा से करे, फीस का भुक्तान करने के लिए, तो आज के वक्त इस डिजिटल वर्ल्ड में काफी रास्तो से पैसे कम सकते है, अगर आप एक स्टूडेंट हो, तो आपके सामने 1 से बढ़ कर 1 आप्शन है जिसमे आप अच्छा पार्ट टाइम कमा सकते है, और कुछ लोग पार्ट टाइम के चक्कर में इतने चल जाते है कि एक सेलेब्रिटी ही बन जाते है जिसके उदाहण में कई लोग है…
“अगर आपको लगता है आपके जिंदगी में इस तरह से चलने में काफी सक्सेसफुल बन सकते हो, तब भले पूरी दुनिया को न लगे बस उस में लग जाओ भले 2 साल, 3 साल या 5 साल तक रिजल्ट न मिले.. रिजल्ट जरुर मिलेगा यह कन्फर्म है, कब मिलेगा यह कन्फर्म नहीं… क्या आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी के बारे में पता है जिनको 12 साल लग गए थे वो बन्ने के लिए जो वो आज है, उससे पहले उन्होंने चोर जैसे रोल कुछ सेकंड के किये थे…
बस एक बात याद रखे “I will succeed not immediately but definitely”
मेरा YouTube सफ़र
ब्लॉग्गिंग के साथ-साथ में मैं BCA भी कर रहा हूँ, और आपको नहीं पता हो तो बता दू कि मैंने 2 YouTube channel शुरू किये है, GazabHindi और CoolMitra (दोनों चैनल YouTube पर सर्च करके देख सकते है.)
GazabHindi को शुरू किये 2 महीने हो गए और आज 6500+ subscribers हो गए और टोटल अब तक 2.5 लाख लोगो ने वीडियोस देख ली है, यह चैनल मैंने gazabhindi.com के ओनर Ankit Banger के साथ में किया है, जिनको आप जरुर जानते होगे, gazabhindi वेबसाइट को रोजाना 2 से 5 लाख लोग खोलते है…
CoolMitra को शुरू किये 10 दिन हुए, इसके बारे में कहने को ज्यादा नहीं है, पर हाँ CoolMitra की एक विडियो आपके साथ में अभी शेयर करना चाहता हूँ, निचे विडियो लगा दी है उसे देख कर जरुर बताए आपको कैसा लगा…
भविष्य
अगर मेरे भविष्य की बात करे, तो काफी कुछ है बताने को, सायद पोस्ट काफी लम्बी हो गई है, पर हाँ मैं आज भी अपनी जिंदगी से बहुत संतुष्ट हूँ, ऊपर वाले ने मुझे बहुत कुछ दे दिया, अच्छे पेरेंट्स, अच्छे दोस्त जिन्होंने बहुत मदद की, कमाई के लिए हो सकता है मेरा कोई प्रोजेक्ट बहुत अच्छा चल जाये (कुछ भी नहीं कह सकते), पर आखिर में पढाई के बाद में मैं किसी वेबसाइट डेवलपमेंट कंपनी में जॉब कर सकता हूँ, कहना ठीक भी रहेगा और नहीं भी कि पढाई ख़तम होने तक कुछ तो ढंग का कर ही लूँगा जिसकी वजह से सायद मुझे सिटी छोड़ कर जॉब करना जाना न पढ़े, और घर बैठे ही लैपटॉप पर कमाई कर सकू, जिस तरह से आज कर रहा हु, लेकिन पार्ट टाइम के रूप में..
अगर आपको मुझे कुछ भी कहना है, तो कमेंट से कह सकते है. मैं रिप्लाई सभी के देता हूँ और जिन भी लोगो ने मुझे बर्थडे विश किया उनको थैंक यू…
Aapne kafi achhi apna experience ko share kiya hain Thanks.
Coolmitra is nice chanel
Shakeel Bro Pichle Birthday Ki wishes to mai aapko de nahi paya. par aane wale birthday ke liye dher sari mubarakbad. aapke is post se maine 2 worlds ke best blogger ke baare me jana.
thanks for sharing
Hi sir hindispot web ka Mai vi ek member hu jise rojana 1-2 hour dekhta hu mera question ye h ki mera man ek gajah nhi rahta jise dekhta hu usi ke jaysa banna chahta hu Mai Kya kru ki kisi ek gajah focous kr sku ab tk mai bahut Sara kam kr chuka hu pr use chor dusra shuru kr diya or Ha mai lolopailet ki tyri krta hu or padhai ke liye kam krta hu reply jrur de
Hi. hindispot.com
your story inspired many blogger like me Hope You are doing well and in future so. I am also a Blogger but new in this field.and one more thing are you interesting in guest post. i could write niche post on every topic on your website
i am waiting for a healthy reply
Hlo bhai mujhe kuj v apni zindgi me pta ni chal raha… mai kya karu..lakin bhai maine success ho kr apna name roshan karna hai..pls app mujhe koi upay btaeo..pls bhai mera rply jrur krna
Bhai aapke baare main padh Kar kaafi accha laga kyoki aap Jo kaam Kar rage ho naA kaafi accha h maine aapka YouTube channel Bhi dekha kaafi information or acchi knowledge gain ki vaha aap likhte rahiye happy birthday
thanks
Thank you so much Rambharat Singh.. 🙂 Mujhe bahut khushi hui ki apko mera YouTube channel CoolMitra pasand aaya aur apko kafi inspiring laga..
apka aj ka post reality par based par h padh kar achha laga par me apko ek sujhav dena chahunga pasand aye to. aap bloger ke post form se hindi ki post taiyar kare kyo ki usse achha n koi software h na hi online convertor. ye apko 100% pure hindi likhne ki ajadi dega. agar ap mane to baki aap ab bhi bahut achha kar rahe h. thanks for sharing personal experience. blog apke anubhav ko share karne ka madhuyam h or me bhi apne anubhav share kar rha hu
Hello Kumar..!!
Thanks for your suggestion and for your appreciation…
sir me kch deside nhi kr pa rra fun future k liye ……
so plz sir sugges me plz..
Happy birthday bhai ji…sorry i do not know your name. sir apke ish blog ka mai bhi ek member hu..maine apki bahut sari post padhi hai ..joki kafi informative or beneficial hoti hai…aaj aapki ye post padhkar bahut accha laga ki …aap ek kuddhar insan hai…apni padhai ka kharcha kudh nikalana..ek student ek liye bht badi baat hoti hai..hats off to you. apko mai apne bare me thoda bata du…myself Umesh Rawat from palwal haryana. maine b.tech and then m.tech (both cs) se kiya hua hai..but i am not interested in IT companies. I choose Teaching profession. currently i am doing a job of teacher in a school. I earn very low but i am satisfied. mujhe bhi samaj or apne aas pados ki bhaut sunani padti hai ki itna padh likh kar or itna paisa kharch karke mai ye tucchi si job kar raha hu..but i ignore them all. kyuki mai janta hu…jab mai chamkunga( successful) honga..toh wo hi un logo ke liye jawab hoga. I want few more tips in field of blogging. i want to start a blog on teaching and farming(kheti badi) expert. thank you
Apka yah comment padh kar, meri is post ko likhne ki sari mahnat vasul ho gai hai, thank you so much, aap hi ki wajah se mujhe kuch karne ka motivation milta hai aur mujhe puri ummid hai apki bato ko padh kar ki aap bhi apni life me ek din bahut bada karoge…
Best of luck and thank you 🙂
Happy blogging 🙂