2022 में Instagram से पैसे कैसे कमाए? (How to Make Money from Instagram)?

आज मैं आपको बताता हूँ कि आप Instagram से पैसे कैसे कमाँ सकते हो और साथ ही कुछ ऐसी tricks and techniques बताने वाला हूँ जिनको apply करके आप भी आसानी से Instagram से घर बैठे पैसे कमा सकते हो. तो आइये शुरू करते है काम की बात, तो थोडा ध्यान आपका अभी के लिए इधर लगा दो क्योंकि इस post से आपको बहुत कुछ खजाना मिलने वाला है.

how to make money from instagram se paise kaise kamaye

शायद आपने बहुत से Instagrammers के बारे में ये story सुनी होगी जो अपने photos and snap को daily Instagram पर post करके उनसे पैसे कमा रहे हैं. हो सकता है आपने भी अपने followers को देखा होगा और ये सोचा भी होगा कि शायद मैं भी ये कर सकता हूँ.

ठीक उसी तरह से जिस तरह से bloggers, YouTubers और हर कोई जो Instagram पर है अपनी audience को अपने content से engage करके रखते हैं, वैसे ही आप भी सोच रहे होंगे कि मैं भी ऐसा क्या करूँ जिससे मैं भी इन influencers की तरह अपनी audience को engage कर सकूँ. Instagrammers ने reach और लोगो को influence करने का वो तरीका निकाला है जिस तरीके के लिए बहुत-सी companies बहुत ज़्यादा struggle कर रही थी.

साथ ही इन दोनों चीजों ने (Reach and influence) Instagrammers और creators को ये opportunity दी है कि वो इस platform पर multiple चीज़े करके अपने potential के according वहां से अपनी revenue generate कर पा रहे हैं, चाहे वो अपना खुद का empire खड़ा करना चाहते हो या फिर सिर्फ कुछ पैसे कमाना चाहते हो, Instagram की help से वो सब ये कर पा रहे हैं.

Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको कितने Followers की ज़रूरत होगी (How Many Followers Do You Need to Make Money on Instagram)?

अगर आप अभी ये सोच रहे है कि Instagram से पैसे कमाने के लिए आपको कितने followers की ज़रूरत है तो इसका छोटा-सा जवाब ये है कि “इसके लिए आपको उतने followers नहीं चाहिए जितना आप सोच रहे हैं”.

और दूसरी तरफ अगर ये बात की जाए कि एक अच्छे तरीके से यानि कि आप इसमें कितना अच्छा और किस range पर Instagram से पैसे कमाना चाहते है उस पर और इसके अलावा अलग-अलग factors है, उस पर depend करता है कि आपको कितने followers कि ज़रूरत होगी, जिनमें से कुछ factors ये है:

  • आप किस niche में हो और कितनी आसानी से आप अपने niche को किसी product की category के साथ जोड़ सकते हो जैसे कि fashion, food, beauty, photography, motivation, music, travelling और fitness ये सब popular niche है (Based On Top Instagram Hashtags). तो आप अब जैसे मान लो कि आपका Instagram account fashion की niche में है तो आप इससे पैसे कमाने के लिए किसी भी बड़ी clothing brand या फिर ऐसी company जो fashion से related है उसके product को promote कर सकते हो.
  • दूसरा factor यहाँ पर आता है कि आपके followers आपसे कितना engaged हैं जैसे मान लो अगर आपके 100k followers है और वो engaged नहीं है या फिर fake followers है तो ये 100k followers भी आपको उतना result नहीं देंगे जितना आपके 10k followers जो कि आपसे engaged भी है और आपके organic followers है तो वो आपको ज़्यादा अच्छा result देंगे.
  • आप कौनसे revenue page को explore करते हो यानि कि आप अपने page पर लोगो को क्या दे रहे हो जैसे कि आप अपने page पर sales and product का काम करते हो etc. ये सिर्फ एक ही example है ऐसे ही और भी बहुत से revenue के options हैं.

Naturally जितने ज़्यादा engaged और organic आपके followers होंगे उतना ही ज़्यादा अच्छा है, इसके लिए आप research कर सकते हो कि किस तरह से followers को engage करना है और कैसे organic followers gain करने है, थोडा आपको भी खपना पड़ेगा इसके लिए.

Instagram से पैसे कैसे कमा सकते हैं (How to Make Money from Instagram)?

आप अपने unique brand of Instagram content, आपकी audience और आपके level of commitment के according इन अलग-अलग तरीके से Instagram से पैसे कमा सकते हैं:

  • आप उन brands की sponsor post बना कर उसे अपने Instagram account पर post कर सकते हो जो आपकी audience को target करना चाहती हैं.
  • आप एक Affiliate बनकर दूसरी brands के product sell करके उस पर commission के रूप में अपनी income generate कर सकते हो.
  • आप अपने खुद का कोई भी digital या फिर physical product बना कर sell कर सकते हो जैसे आप eBooks बेच सकते हो और इसके साथ आप paid service भी देकर भी कमा सकते हों.
  • अगर आपकी photography का level/sense अच्छा है या फिर आप बहुत ज़्यादा famous हो तो आप अपनी photography या फिर अपने photos के licence भी sell करके पैसे कमा सकते हो ताकि लोग आपकी photos का इस्तेमाल करने के लिए आपको pay करे.

Instagram से पैसे कमाने की सबसे अच्छी बात ये है कि यहाँ पर ऐसा नहीं है कि अगर आपने इन सब तरीको में से किसी एक तरीके को पैसे कमाने के लिए चुन लिया तो बाद में आप किसी दुसरे तरीके से पैसे नहीं कमा सकते, ऐसा बिलकुल नहीं है आप इन सब में से किसी भी वक़्त अपने पैसे कमाने के तरीके को बदल कर किसी और तरीके पर भी shift हो सकते हो, ये offline business की तरह नहीं है कि अगर आपने पहले clothing store open कर ली है तो आपको सिर्फ वही product बेच कर अपनी income करनी होगी.

तो चलिए अब शुरू करते है Instagram के most common पैसे कमाने का तरीका जो कि है एक brand के साथ partnership में उसका influencer बनकर उस brand के product या service को promote करना, तो आइये जानते है कैसे आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं.

Brands के साथ आप कैसे Sponsored Post बना कर काम कर सकते हो (How Can You Work with Brands on Sponsored Posts)?

एक influencer, आजकल ये जो word है influencer ये लोगो को सच में बहुत ज़्यादा influence करता है. अगर आप एक influencer है तो आपके लिए पैसा कमाना कोई ज़्यादा मुश्किल काम नहीं है बस शुरुआत में आपको मेहनत करनी होगी फिर उसके बाद आपकी income अपने आप होगी.

Influencer बनने से पहले आइये जानते है कि Influencer कहते किसे हैं?

तो basically एक influencer वो होता है जो online कुछ amazing, informative, entertaining या फिर कुछ भी ऐसा करके अपनी online reputation बनाता है, जो लोगो को पसंद भी आती है.

एक influencer उसकी audience के लिए trend maker और एक trusted expert होता है जिसकी बातों पर उसकी audience को पूरा भरोसा होता है तभी तो उसके पास brands partnership के offer लेकर आती है क्योंकि उन brands को पता होता है कि इसकी audience इसकी बात मानती है और हमारा जो product है उसके लिए इस influencer की audience perfect है.

लेकिन सिर्फ ऐसा ही नहीं है कि वो brands आपसे सिर्फ इसीलिए अपने product promote करवाएगी क्योंकि आपकी Instagram के followers और आपकी reach अच्छी है, हाँ बिलकुल ये भी matter करता है लेकिन इसके अलावा जो और भी factors matter करते है उनमे आपकी audience आपके content से कितनी engage है वो और आपकी audience का आप पर जो trust है वो भी काफी ज़्यादा matter करता है तभी जाकर किसी brand के product आपके through ज़्यादा sell हो पाएंगे और इन सब factors के पूरा होने के बाद ही कोई brand आपको उसके product promote करने के लिए approach करेगी.

ये थोडा मुश्किल भी हो सकता है कि आप अपनी revenue और अपनी ईमानदारी एक Influencer के तौर पर बैलेंस कर पाए, लेकिन अगर आप आगे बढ़ने के लिए सिर्फ Instagram पर brands के ऊपर ही depend नहीं है तो आपके पास हमेशा ये freedom रहेगी कि आप जिस भी selective brand के साथ काम करना चाहते हो कर सकते हो और आप अपने खुद के product भी sell कर सकते हो.
आइये इसके लिए कुछ बड़े Instagrammers का आपको example देकर समझाता हूँ:

Cristiano Ronaldo

आपने Cristiano Ronaldo का नाम तो सुना ही होगा लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि वो अपने Instagram account पर एक sponsored post का कितना charge करते हैं, तो मैं आपको बता दूँ कि Cristiano Ronaldo सिर्फ और सिर्फ एक sponsored post के 1.6 मिलियन डॉलर्स चार्ज करते हैं यानि कि लगभग 12 करोड़ 10 लाख रूपए के आस-पास सिर्फ और सिर्फ एक post के.

आप अपने Instagram पर PDF में solutions बेच सकते हो, video या audio में solutions दे सकते हो. आप service दे सकते हो, अगर आप एक designer हो तो लोगो को design बना कर दे सकते हो, आप course भी बना कर sell कर सकते हो, जिस भी category में आप master हो, for example अगर आपकी English अच्छी है तो आप English सिखा कर उसे course में sell कर सकते हो.

इसके अलावा एक और last example देकर आगे चलते हैं, अब ये जो example लेने जा रहा हूँ उन्हें India का लगभग हर इन्सान जानता है जिनका नाम है Virat kohli जो Instagram पर अपनी एक sponsor post के 680k डॉलर्स यानि कि लगभग 5 करोड़ रूपए लेते हैं.

अब इन example से आपको समझ आ ही गया होगा कि Instagram की क्या ताक़त है.

ये कैसे Decide करोगे कि आपको as an Influencer कितना Charge करना चाहिए (How Do You Decide What to Charge as an Influencer)?

What to charge as an influencer kitne paise lete hai

वैसे तो ये जो influencers की जो deal होती है ये उनके content creation पर depend करती है यानि कि वो brand उस Influencer से promotion में क्या करवाना चाहती है जैसे कि एक Instagram post, एक video या फिर एक story तो इनमे से जो भी अलग-अलग charges होते है उसके according price depend करती है और इसके अलावा कभी-कभी brands किसी Influencer के post की permission लेकर उसे अपनी website पर या फिर उस पर ads चालाकर भी अपने product को promote करती है.

ज़्यादातर deals negotiable होती है और एक single post या फिर एक पुरे campaign को चलाकर अपने products को promote करवाती है और बदले में जो भी fees होती है वो या free product, service, gift या फिर इन सबसे मिलता-जुलता कुछ देती है.

Deal और negotiation करते वक़्त ये बात आप अपने दिमाग में ज़रूर रखना कि आप उस brand को सिर्फ अपना content ही offer नहीं कर रहे हो बल्कि अपनी पूरी audience का access और साथ में one of the most popular platform of social media की reach जो आपके content पर आती है वो और इन सबका uses right भी आप उस brand को दे रहे हो तो आपको दबना नहीं है आप राजा हो, आपको राजा की तरह एक्ट करना है.

एक survey के according लगभग 5000 Influencers से ये पूछा गया कि उनका promotion charge क्या है तो उनमे से लगभग 42% Influencers ने ये कहा कि वो $200 से $400 per post charge करते हैं. ये बस मैं आपको एक idea दे रहा हूँ कि brands कितना आपको pay करने के लिए तैयार होती है और आपको किस तरह से उनके साथ negotiation करना है अपने content के potential के according.

Finally, ये भी सबसे ज़्यादा important है कि आप ये जानो कि आपकी audience क्या चाहती है, आपको अपनी audience को भी जानना चाहिए , उनका behavior, उनसे live आकर बातें करनी चाहिए.

आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूँ इन सब बातो का brands को promote करने से क्या लेना-देना तो आपको बता दूं कि ये सब बातें बहुत ज़्यादा matter करती है जब आप brands के साथ deal close कर रहे होते हो, क्योंकि जब आप अपनी audience को अच्छे से जान जाते हो तो आपको ये idea रहता है कि इस brand promotion से उस brand को आपकी audience कितना फायदा दे सकती है कितने लोग इस brand के product या service का इस्तेमाल करेंगे और ये सब बातें deal close करते वक़्त आपके दिमाग में रहनी चाहिए तभी आप उस brand के साथ अच्छे से negotiate कर पायेंगे और ये सब तब ही हो पायेगा जब आप अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्ट होंगे.

आपकी Engagement Rate क्या है (What is Your Engagement Rate)?

Engagement Rate:- Total Engagement Divided by Your Number of Followers.

आप ये सब अपने Instagram analytics report में जाकर देख सकते हैं, इसके लिए आपको एक professional account की ज़रूरत होगी आपको अपना account professional account में switch करना होगा और इस पर अच्छे से analysis करने से आपको और भी ज़्यादा clarity मिलेगी ताकि आप जब brands के साथ में deal close करेंगे तो आपको ये सब report negotiate करने में help करेगी.

काम करने के लिए Brands कहाँ से ढूंढें (How do I Find Brands to Work With)?

अगर Instagram पर आप बहुत बड़े यानि कि आपके followers, आपका level और आपकी hype already बन रखी है तो इसके काफी ज़्यादा chances है कि brands खुद आपके पास चल कर आएगी. लेकिन इसके अलावा आप खुद भी ऐसी brands को ढूंढ़कर उन्हें approach कर सकते हो जो आपके content और आपकी audience के behavior के according match हो रही हो, इससे आपकी audience को भी वो मिल जायेगा जो उन्हें चाहिए और आपको भी promotion के लिए brands मिल जाएगी और क्योंकि आप relevant product अपनी audience तक पहुचाओगे तो उन्हें भी ये नहीं लगेगा कि आप उन्हें product बेच रहे हो.

how to connect with brands on instagram par brand kaha se dhundhe

आपको ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि आपको हमेशा win-win situation create करनी है तीनो के बीच (आपकी audience, brand जिसके साथ आप collaborate कर रहे हो वो और आप खुद) किसी को ये नहीं लगना चाहिए कि आप किसी को पागल बना रहे है या फिर उनका काट रहे है, हर कोई खुश होना चाहिए उस deal से, तभी जाकर आपको आगे भी brands की deal मिलेगी और आपकी audience भी उन product या service को लेकर आपका support करेगी.

brands को आप directly भी approach कर सकते हो और इसके अलावा आप अपने Instagram account को दुसरे Influencers के साथ market place पर भी list कर सकते हो इससे आपके account पर brands की deal आने के chances भी बढ़ जायेंगे:

  • Fohr Card: आप अपने Instagram, Blog, YouTube channel और दुसरे social platform को एक-दुसरे से connect करके अपना एक Influencer “card” बना सकते है जो आपकी different profiles और total reach of brands उन्हें बताएगी जो आपसे partnership के लिए offer कर रहे थे. इसके अलावा आप brands की list और वो क्या promote करवाना चाहती है उसका access भी ले सकते हैं ताकि आप उन तक partnership के लिए उन brands से बात कर सको.
  • Grapevine: अगर आपके 5000 या फिर उससे ज़्यादा followers हैं तो आप अपने आप आपको Grape Vine market place पर list कर सकते हो इससे आपको like minded brands के साथ काम करने की opportunity मिल सकती है.
  • IndaHash: Brands ऐसे कई campaign भी चलाती है जिसमे आप participate कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस Instagram पर एक picture post करनी होगी एक specified hashtag के साथ और आपको इसके लिए भी पैसा मिलेगा, इसके लिए आपके minimum followers सिर्फ और सिर्फ 700 होने चाहिए.

जब बात sponsored content की आती है तो rules अलग होते हैं, और अगर आप इसमें safe side रहना चाहते है और अपनी audience के trust की respect करना चाहते है तो आप sponsored post के लिए #sponsored करके भी किसी brand को promote कर सकते हैं, इससे आपकी audience को direct ये लगेगा कि आप clearly अपनी audience को ये बता रहे हो कि ये एक sponsored post है.

अगर आपको यकीन नहीं है इस बात का तो मैं आपको बता दूं कि लगभग 69% Influencers का ये कहना है कि sponsorship के बारे में transparency रखने से इस बात पर कोई effective नहीं पड़ता कि audience उस product की sponsorship को किस तरह से समझते हैं यानि आपकी sponsored product पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

Become an affiliate.

एक ब्रांड किसी Influencer को लोगो में सिर्फ awareness फैलाने और influence करने के ही नहीं बल्कि इसके बजाय वो उन्हें sales लाने के लिए किसी Influencer पर ज़्यादा invest करती है और इसके बदले में उसे commission देती है.

A Step by Step Guide to Affiliate Marketing

ये आमतौर पर trackable link या फिर promo code के द्वारा track किया जाता है कि किस link से इस product की sell हुई है, ये देखा जाता है कि क्या जो link Influencer को दी गयी है उसी से ये sell आई है?

और क्योंकि Instagram में आप सिर्फ अपने bio में ही link डाल सकते है और Instagram दूसरी और किसी भी जगह पर link enter करने का option नहीं देता है, तो आप एक time में सिर्फ एक ही product की link पर focus कर सकते हैं, इसलिए इसका एक इलाज ये है कि आप हर एक product का promo code बनाकर उन्हें अपनी हर एक post में share कर सकते हो इससे आपके पास product भी ज़्यादा होंगे और आप उन products को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पंहुचा पाओगे.

कई online merchant भी होते है जिनसे आप contact करके अपनी affiliate link create करवा कर sell कर सकते हैं या अगर आप चाहे तो इन affiliate market place में से किसी में भी हिस्सा ले सकते हैं:

  • ClickBank: ये एक ऐसा affiliate platform है जो कि tier-based commission पर आधारित है जो कि हर किसी के लिए available है यानि कि हर कोई यहाँ पर आकर अपना affiliate link generate कर सकता है और उससे earn कर सकता हैं.
  • RewardStyle: ये एक ऐसा affiliate invitation है जो सिर्फ fashion और lifestyle influencer के लिए ही होता है और उन्हें इसके बदले में 20% commission मिलता है.
  • Amazon’s Affiliate Program: इसके बारे में तो आप सभी लोग भी जानते होंगे, ये बहुत ही popular affiliate platform है जो 10% commission देता है.

तो सुनने में ये सिर्फ numbers लगते है कि इतने-इतने percentage आपको इन affiliate program से मिलेंगे लेकिन जब आप ये खुद करके देखेंगे तो आपको इस से होने वाली income से हैरानी होगी, तो आप भी अपनी online presence को बढाइये और अगर आपके पास इसके लिए एक अच्छा plan है तो आप मुझे वो comment करके बता सकते हैं उसके लिए मैं आपको suggest करूँगा कि आप और क्या-क्या कर सकते हैं.

Open your own online store.

अभी तक आपको सिर्फ यही लग रहा होगा कि Instagram पर पैसे कमाने का सिर्फ यही रास्ता है कि या तो आपको sell करनी होगी या फिर किसी brand के साथ काम करना होगा.

लेकिन ऐसे बहुत से creators है जो अपनी खुद की online store open करके बैठे है, लोगो को अपने products बेच कर उस से अच्छा खासा कमा भी रहे हैं जैसे physical product हो गए, service हो गयी और इसके अलावा digital product भी बेच कर एक अच्छी earning कर रहे हैं.

Kylie Jenner Beauty Product on Online Store

For example, आप सबने Kylie Jenner का नाम तो सूना ही होगा जो कि richest Instagrammer रह चुकी है, क्या आप उनके बारे में जानते हो? Kylie ने अपने Instagram के दम पर beauty के product बेच कर बिलियन डॉलर्स कमा लिए यानि कि 7 हज़ार करोड़ रूपए से भी ज़्यादा उन्होंने सिर्फ अपने Instagram से कमाए है और वो भी सिर्फ beauty से related products बेच कर, इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हो कि online store open करने का कितना ज़्यादा फायदा है.

इसके लिए बहुत से ऐसे platform है जहाँ पर आप अपने product sell करके कमा सकते है जैसे example के लिए आप Shopify ले सकते है जहाँ पर बहुत से creators ने अपनी online दूकान open की है और वो वहां से earn कर रहे हैं.

आपको बस शुरुआत में थोड़ी मेहनत करनी होगी जो आपको हर किसी काम में करनी ही होती है और जैसा कि बादशाह भी अपने एक rap में कहते है कि “बिना मेहनत आज तक कोई successful हुआ ही नहीं है” तो बस आपको भी मेहनत तो करनी होगी लेकिन जब ये काम सही से ढंग से पूरा होगा तो आपको इसका जो result मिलेगा आप खुद उस पर यकीन नहीं कर पाओगे.

For example, आप T-shirts पर अच्छी-अच्छी lines या quote लिख कर उन्हें अपनी website के through बेच सकते है आपको बस अपनी website लेकर उसे अपने Instagram bio में enter करनी है.

Sell Your Photos Online or on Market place.

ये हो सकता है कि कोई twitter पर छोटे-छोटे paragraph में jokes या फिर कोई knowledgeable बातें करके famous हो सकता है लेकिन Instagram एक photo sharing app है, इसका algorithm बाकि platform से बहुत अलग है और अब तो इस पर reels का option भी आ चूका है तो अब creators इस पर अपनी छोटी 30 second तक की videos भी बहुत ज़्यादा upload करते हैं.

आपकी जो photos and videos है वो आपकी asset भी हो सकती है अगर आप इसे license के साथ में बेचना चाहते हैं या फिर अगर आप photography करते है तो आप अपनी photos 500px or Twenty20 जैसे market place पर list कर सकते हो जहाँ brands उन्हें आपसे license लेकर purchase करके use करती है और आपको इस से earning होती है. इसके साथ आप अपनी photography किये हुए photos को print करवा कर भी बेच सकते हो और उससे भी earning कर सकते हो.

Note:- आपको अपने खुद के photos list करके नहीं बेचने है वो आप नहीं बेच पाओगे audience को वो नहीं चाहिए photos बेचने से मेरा मतलब है अगर आप एक professional photographer है, जैसे आप nature photography करते है तो आप इस type की photos को बेच सकते हो.

अगर आपको ये post informative लगी है और आपको लगता है कि मेरी इस post से आपकी life में कोई value add हुई है तो मुझे comment करके ज़रूर बताना क्योंकि आपके comment करने से मुझे ये पता चलता है कि आपको सच मे मेरी ये बातें informative लगी है, और मैं फिर इसी तरह का और भी content आप सबके लिए लिखने को motivate होऊँगा।
So don’t forget to share your thoughts on this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published.