इस Motivational speech (in Hindi) में नरेन्द्र मोदी के खुद के शब्द है. जो अभी आपको text में देख सकते है, चलिए यह speech Narendra Modi के मुह से ही सुनते है.
देश के हर इन्सान के दिल में एक ख्वाब होता है, उस ख्वाब के साथ उसके मन में कुछ विचार भी होता है, आईडिया भी होते है.
कुछ लोगो के आईडिया हर दिन पैदा होता है और शाम होते-होते बाल-मृत्यु हो जाता है (ख़त्म हो जाता है). लेकिन कुछ लोग होते है जो आईडिया के साथ इन्वोल (शामिल) हो जाते है. वो उससे बहार नहीं निकलते है. और पूरा परिवार परेशान हो जाता है कि ये कुछ करता नहीं बस इसी में लगा रहता है. किसी से बात नहीं करता है, यार-दोस्तों से नहीं मिल रहा है क्या हो गया है इसको. कही पागल तो नहीं हो गया.
लेकिन वही एक दिन कुछ कमाल करके दिखा देता है, तब पुरे परिवार को लगता है. नहीं नहीं साहब ये तो पहले से ही ऐसा था. क्योंकि ज्यादातर ये 1st जनरेशन इंटरप्रेन्योर है.
और जब कुछ करने का सोचा होगा कभी, सब कहेगे नहीं-नहीं बेटे अपना काम नहीं कही नौकरी करले. शुरू में जब दोस्तों ने सुना होगा. बहुत मजाक उड़ाया होगा, जाते-आते आपको उसी उपनाम से सुनते होगे: ये कुछ करने वाला है, ये करने वाला है.
फिर एक पल आया होगा सारे लोग का विरोध हुआ होगा, सब दूर, परिवार के लोगो ने विरोध किया होगा कि नहीं ये नहीं करना है जाओ कमाओ, नौकरी कर लो. उस विरोध के बावजूद भी जो टिके होगे आज सब लोग कहते होगे कि यार इसने तो कमाल ही कर दी. कुछ ऐसा मुझे भी करना है.
हर किसी स्टार्टअप (शुरुआत करने वाला) की जिंदगी की यही कहानी है. विशाल और कारोबार का निर्माण करने के लिए असफलताओ से बचा नहीं जा सकता.
जो पानी से भागता है वो कभी तैरना नहीं सिख सकता, एक बार तो डूबना ही पड़ता है तब जा करके तैरना सीखोगे. हर चीज की कही शुरुआत होती है, तो जो करता है उसी को दीखता है कि क्या होने वाला है औरो को वही दीखता है की यह पागल है.
पैसे कमाने के इरादे से आता है वो कभी स्टार्टअप कर ही नहीं सकता, जो कुछ करने के इरादे से आता है पैसे उसके लिए पैसे बायप्रोडक्ट (प्रतिफल) होते है. एक भीतर से एक उर्जा होती है , एक भीतर में सपने होते है उसके साथ खप जाने का इरादा होता है तब जा कर के परिस्थितिया पलटती है.
जो App बनाता है या जो स्टार्टअप की दुनिया में एंटर होता है या कोई नई चीजो का इन्वेंट्स (अविष्कार) करता है, उसके मूल में उसके अदंर एक संवेदन (दया) आ पड़ती है. बहुत कम लोग इस बात को अनुभव कर पायेगे.
और जब वो कोई बुरे हाल देखता है, कुछ समस्या देखता है, वो उसे सोने नहीं देती, समस्या उसकी नहीं है, किसी और की है..!! लेकिन वो उसे सोने नहीं देती. उसका मन करता है मैं कोई रास्ता खोजू, में कुछ करू इसके लिए. किसी के लिए जो दर्द होता है जो हमें हमारे भीतर ऐसी अवस्ता पैदा करती है जिन लाखो-करोड़ो लोगो के दर्द को दूर करने का कारण बन जाते है और तब स्टार्टअप होता है.
हर स्टार्टअप के पीछे कोई न कोई समस्या का समाधान का इरादा रहना चाहिए, और जब किसी स्टार्टअप के पास समस्या के समाधान का इरादा होगा तो उसकी संतोष (संतुष्टि) का लेवल भी कई कुछ और होगा.
स्टार्टअप कहने के बाद कुछ लोगो की सोच होती है की बड़ा हाई-फाई होगा, लैपटॉप के बहार दुनिया कुछ नहीं होगी, मोबाइल से जुड़े होगे या हर किसी के पास बिलियन डॉलर का काम होगा और 2,000 लोग काम करेगे जरुरी नहीं है.
5 लोगो को भी मैं अगर रोजगार देता हूँ तो मेरा स्टार्टअप मेरे देश को आगे बढ़ावा देगा.
एक साइकोलॉजिकल change (बदलाव) लाना है, कि youth (युवा/जवान) के दिमाग में जॉब-सीकर की मानसिकता से बहार लाना है. फिर वो जॉब क्रेअटर (जॉब देने वाला) बनेगे. और एक बार उसके दिमाग में आ गया की मुझे 2 लोगो की जिंदगी को संभालना है, वो कर लेगा.
मैं वो कुछ करके दिखाऊ जिसमे में जॉब क्रेअटर बनू, मैं वो कुछ करके दिखा जिसके कारण किसी की जिंदगी में मैं काम आऊ, मैं वो कुछ करके दिखाऊ कि मेरे देश को एक कदम आएग ले जाने में मेरा भी कोई योगदान हो.
जितना भी अगर सपना हम लेकर चलते है, हम बहुत कुछ कर सकते है.
The people who are crazy enough to think they can change the world, are the ones who do.
जो लोग दुनिया को बदलने के बारे में पागलो की तरह सोचते है, वो लोग उन में से होते है जो एक दिन बदल देते है.
– Steve Jobs (स्टीव जॉब्स)
Everyone said “Nothing is impossible” but I am saying everything impossible still we are successful………….
Hamre mahan applying respected shree narendra modi sir i m very impressed to your speech becoz i m belongs to job creater i m also gives a oppurtunity to all youth who wants start a mah bussiness .No money is needed to start a bussiness .I have great oppurtunity to give u if u want to do .Really dosto bus ek baar bussiness me kadam rakh dijiye aap zindgi katna nhi zindgi jeena sikh jayenga .yadi aap bussiness karna chate h to contact kare :-8507436501 ,email id :-sonu4kist@gmail.com
Nice aapne bahot mehnat ki he
महेनत और आलस, inspiring story in hindi
एक गाँव में तीन हिरे के बड़े व्यापारी थे। वो तीनों साथ में क़ीमती हीरो का व्यापार करते थे। कई राज्यों के प्रधान, अमीरों और राजा उनके ग्राहक थे। थोड़े थोड़े समय पे अलग अलग राज्यों में जाके वो बहोत सारे पैसे कमाते थे। व्यापार करने के लिए उसे कभी कभी बहोत ही घने जंगलो से गुज़रना पड़ता था। एक दिन दूसरे राज्य में व्यापार करने के लिए ऐसे ही घने जंगल से गुजर रहे थे की…
कृपया पुरी post पढ़ने के लिए click कीजिए।
https://lifeaurmoney.blogspot.in
Nice think,also always think that ,i do the bussiness.but i have no money to start the . . . . . Bussiness