आज पहली बार मैं आपको जुट बोलना सिखा रहा हूँ. एक ऐसा जुट जो आपकी लाइफ को सेट करेगा, आपकी पर्सनालिटी को अच्छी करेगा, आपकी कई बुरी आदत को कम करेगा.
- Hindi Personality Development Tips हर जगह अपनी वैल्यू कैसे रखे
- Job आपको या आपके Degree को नहीं, आपके Attitude को दी जाएगी
जुट यह है कि “मुझे चाये पिने का डॉक्टर ने मना कर दिया है, मुझे सगेरेटते पीने का डॉक्टर ने मना कर दिया है या मुझे जंक फ़ूड खाने एक डॉक्टर ने मना कर दिया है”
यह जुट बोलने से शुरू में आपको शर्म आ सकती है कि इतनी कम आयु में बीमार हो गए या और कुछ परन्तु दोस्तों इस जुट के बोलने से आने वाले टाइम में यही बात सच मच में बोलने से बचोगे, यानी अगर आज आप अपनी आदतों को इस तरह से जुट बोल कर नहीं छोड़ोगे तो एक दिन सच में डॉक्टर से आपको सुनने को मिलेगा की यह आपको नहीं खाना है या नहीं पीना है.
तो बजाये अपनी पेर्सोंलिटी को ख़राब करे, बजाये पैसे को बर्बाद करे या बाजए सच में डॉक्टर से मना सुनने के जुट की डॉक्टर की सलाह अपने अन्दर बना दे.
जिससे एक और आपका फायदा होगा कि आपको कुछ खाने या पिने के लिएअपने दोस्तों या रिश्तेदारों को मना करने को ज्यादा समझाना नहीं होगा बस केवल एक जुट बोलना होगा कि यह चीज डॉक्टर ने मना कर दी है.